अतिक्रमण से गड़हनी बाजार में लग रहा जाम, परेशानी
आरा/तरारी : गड़हनी. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर अवस्थित गड़हनी बाजार के दोनों किनारे अवैध रूप से ठेला व दुकान लगाने से आये दिन जाम रहता है. बुधवार के दिन भी बाजार में जाम लगने से इस रास्ते से गुजनेवाले लोग परेशान रहे. मुख्य सड़क की दोनों तरफ इस तरह अतिक्रमण कर लिया गया है कि […]
आरा/तरारी : गड़हनी. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर अवस्थित गड़हनी बाजार के दोनों किनारे अवैध रूप से ठेला व दुकान लगाने से आये दिन जाम रहता है. बुधवार के दिन भी बाजार में जाम लगने से इस रास्ते से गुजनेवाले लोग परेशान रहे. मुख्य सड़क की दोनों तरफ इस तरह अतिक्रमण कर लिया गया है कि बाइक और साइकिल सवारों में आये दिन बकझक होती है.
सबसे मजेदार बात यह है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी यह नजारा प्रतिदिन अपनी आंखों से देखते हैं लेकिन अनजान बनते हुए निकल जाते हैं. इस संबंध में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन के उच्च अधिकारियों से लिखित रूप से शिकायत की गयी लेकिन आज तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी.