चरपोखरी : बरनी नगर की पुलिया पर नहीं है रेलिंग
चरपोखरी : प्रखंड के बरनी नहर पर बनी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से वाहन एवं पैदल यात्रा करनेवालों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुलिया इतनी संकीर्ण और टेढ़ी-मेढ़ी है कि हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. बता दें कि पुलिया के सामने एक और बड़ी नहर है. अगर किसी गाड़ी […]
चरपोखरी : प्रखंड के बरनी नहर पर बनी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से वाहन एवं पैदल यात्रा करनेवालों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुलिया इतनी संकीर्ण और टेढ़ी-मेढ़ी है कि हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. बता दें कि पुलिया के सामने एक और बड़ी नहर है.
अगर किसी गाड़ी की स्टेरिंग अच्छी तरह से नहीं मुड़ी तो सीधे नहर में जा गिरने का अंदेशा रहता है. वहीं पुलिया की चौड़ाई भी इतनी कम है कि उस पर ट्रक जैसे बड़े वाहन नहीं गुजर सकते हैं.
जबकि किसानों को कृषि कार्य के लिए बड़े-बड़े वाहनों की जरूरत पड़ती है, किन किसान किसी तरह दूसरे रास्ते से दूरी तय कर खेतों में रास्ते बनाकर बड़े वाहनों को ले जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क से जोड़नेवाली सीधी पुलिया बनाने की मांग विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की है.
ग्रामीणों के अनुसार बिना रेलिंगवाली पुलिया का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व कराया गया था. इससे चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय से पांडेयडीह, कोरी, इंग्लिश टोला, कोयल, बेताड़ी, जनेयाडीह, जयरामपुर सहित दर्जनों गांवों की सड़कें जुड़ती हैं.