फॉर्म जमा नहीं हुआ तो कार्यालय के समक्ष किसानों का हंगामा
आरा/तरारी : भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के कृषि कार्यालय के बंद होने के कारण दर्जनों किसानों का फॉर्म गुरुवार को जमा नहीं हो पाया, जिसके कारण सभी किसान बैरंग वापस लौट गये. वहीं इसको लेकर दर्जनों किसानों ने जमकर बवाल मचाया. इस दौरान किसानों ने बीएओ को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लग पाया. […]
आरा/तरारी : भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के कृषि कार्यालय के बंद होने के कारण दर्जनों किसानों का फॉर्म गुरुवार को जमा नहीं हो पाया, जिसके कारण सभी किसान बैरंग वापस लौट गये. वहीं इसको लेकर दर्जनों किसानों ने जमकर बवाल मचाया.
इस दौरान किसानों ने बीएओ को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लग पाया. थक हार कर किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को फोन लगाया तो उनका जवाब सुनकर किसान आश्चर्य चकित हो गये. उन्होंने कहा कि क्या केवल कार्यालय पकड़ कर कर्मी बैठे रहेंगे तो उनका काम कैसे होगा. उन्हें अन्य कार्यों को लेकर फील्ड में भी जाना पड़ता है.
बाद में बीएओ सत्यनारायण राय ने बताया कि मैं कृषि समन्वयक बिजेंद्र कुमार सिंह भदसेरा निवासी किसान के नये हार्वेस्टर की सत्यापन करने हसनबजार चला गया था, जिसके कारण कार्यालय में परिचारी नहीं रहने के कारण ताला बंद करना पड़ा.
इस दौरान किसान बगसंडा निवासी फिरोज आलम, राजेश कुमार, शंकर सिंह सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि तीन दिन से प्रतिदिन अपने गांव से कृषि कार्यालय का चक्कर काट रहा हूं लेकिन सलाहकार से मुलाकात नहीं हो पायी कि अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आॅनलाइन आवेदन कर सकूं.
वहीं कानुडीह के रहनेवाले कुनाल कुमार प्रखंड कृषि भवन में अपने से निर्माण करा चूके बर्नीकंपोस्ट के आवेदन जामा करने आये थे लेकिन बैरंग वापस जाना पड़ा. किसानों ने बीएओ को फोन लगाया लेकिन नहीं लग पाया.