बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
आरा : नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप गुरुवार की शाम बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले. जख्मी की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गयी जो सिंडिकेट निवासी शंभूनाथ प्रसाद का पुत्र बताया […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप गुरुवार की शाम बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले.
जख्मी की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गयी जो सिंडिकेट निवासी शंभूनाथ प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि संदीप अपने घर के सामने खड़ा था, तभी बाइक पर सवार हेलमेट पहने अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि संदीप का स्टेशन परिसर में मिठाई का दुकान है तथा सोना-चांदी की भी दुकान है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही.