पिकअप वैन ने तीन को रौंदा दो लोगों की मौत, हंगामा
पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव बाजार- सोनवर्षा नहर मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक पर सवार तीन लोगों को बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना […]
पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव बाजार- सोनवर्षा नहर मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक पर सवार तीन लोगों को बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनवर्षा के पास एनएच 30 व खैरही के पास अगिआंव बाजार- सोनवर्षा पथ को जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टीकपोखर निवासी बिहारी पांडेय के साथ खैरही निवासी अमीरचंद राम एवं संपत यादव एक ही बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा की ओर जा रहे थे तभी खैरही गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया.
इस घटना में बिहारी पांडेय एवं अमीरचंद राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं संपत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनबर्षा के पास एनएच 30 एवं खैरही के पास अगिआंव बाजार-सोनवर्षा पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर डटे हुए हैं.
ग्रामीण इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची अगिआंव बाजार थाने की पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी है.
इधर पीरो बीडीओ मानेंद्र कुमार के अनुसार दोनों मृतकों को संबंधित प्रखंड कार्यालय से पारिवारिक लाभ योजना और आपदा मद से चार लाख 20 हजार की मुआवजा राशि दी जायेगी. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही.