हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत करनामेपुर-लालू डेरा पथ पर गुप्त सूचना के आधार पर ईश्वरपुरा पुल के समीप से अपराध की योजना बनाने के क्रम में करनामेपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार तथा शाहपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने जाल बिछाकर कर चार हथियारबंद अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस को समीप […]
शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत करनामेपुर-लालू डेरा पथ पर गुप्त सूचना के आधार पर ईश्वरपुरा पुल के समीप से अपराध की योजना बनाने के क्रम में करनामेपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार तथा शाहपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने जाल बिछाकर कर चार हथियारबंद अपराधियों को धर दबोचा.
पुलिस को समीप आता देख अपराधी भागने के फिराक में लग गये लेकिन पुलिस बल द्वारा सभी अपराधियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, पांच मोबाइल तथा दो बाइकें बरामद हुईं हैं.
ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिहिया थाना क्षेत्र के चौघरा गांव के हरेंद्र चौधरी व छोटक चौधरी तथा शिवजीत गोंड व सत्येंद्र चौधरी बहोरनपुर ओपी के लक्ष्मणपुर के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.