माले ने आरा से की चुनाव अभियान की शुरुआत

आरा : स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाकपा-माले ने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए आरा लोकसभा स्तरीय बूथ लेबल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन के पहले सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल से अपने राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को कायमनगर में स्वागत करते हुए सम्मेलन स्थल तक लाया गया. इस बीच माले नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 6:26 AM

आरा : स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाकपा-माले ने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए आरा लोकसभा स्तरीय बूथ लेबल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन के पहले सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल से अपने राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को कायमनगर में स्वागत करते हुए सम्मेलन स्थल तक लाया गया. इस बीच माले नेताओं ने जयप्रकाश नारायण व डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

सम्मेलन में भाकपा – माले के सभी प्रखंड सचिवों द्वारा एक- एक बूथ की समीक्षा रिपोर्ट रखी गयी और चुनाव में हर बूथ पर नौजवानों, किसानों की तैनाती का संकल्प लेते हुए फासीवादी भाजपा को आरा लोकसभा में धूल चटाने का भी संकल्प लिया गया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव दीपंकर ने कहा कि आज ऐसे माहौल में चुनाव हो रहा है, जब देश के आदिवासी, दलित, गरीब न्याय मांग रहा है.
सम्मेलन को राजू यादव, मनोज मंज़िल, अजित कुशवाहा, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन संजय जी ने किया. इस दौरान अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार बंटी, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version