चेतना मंच ने असहाय युवक को दिया रिक्शा
कुर्था अरवल : क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान कुर्था प्रखंड के सच्चई मठिया गांव निवासी गेंदा राम, जो कई वर्षों से टूटे रिक्शे से दो जून की रोटी कमाकर अपने परिवार की परवरिश कर रहा था, जिसे देख चेतना मंच की अचानक चेतना जाग गयी. उन्होंने उक्त गरीब […]
कुर्था अरवल : क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान कुर्था प्रखंड के सच्चई मठिया गांव निवासी गेंदा राम, जो कई वर्षों से टूटे रिक्शे से दो जून की रोटी कमाकर अपने परिवार की परवरिश कर रहा था, जिसे देख चेतना मंच की अचानक चेतना जाग गयी.
उन्होंने उक्त गरीब असहाय विकलांग पर तरस खाकर एक नये रिक्शे खरीदकर सहयोग स्वरूप दान में दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने गेंदा राम को रिक्शे में बैठाकर कुर्था के तमाम सड़कों पर घुमाया.
इस बाबत क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ने बताया कि चेतना मंच अक्सर गरीबों व असहायओं की मदद के लिए दो कदम आगे बढ़ती है.
कई दिनों से गेंदा राम की बदहाली को देखकर हमलोगों से रहा नहीं गया, तब निर्णय लिया गया कि इन्हें नये रिक्शे खरीदकर दिया जाये, ताकि वह अपने व अपने परिवार के जीवकोपार्जन सही ढंग से कर सके. जिससे उसके परिवार की खर्च चल सके. साथ ही कुछ रोजगार के साधन की कमी न हो.
मंगलवार को रिक्शा देने के बाद उक्त विकलांग को रिक्शे पर बैठाकर चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने चालक बनकर उन्हें पूरे शहर में घुमाया. इस मौके पर चेतना मंच के संयोजक अवधेश यादव, सचिव सुजीत चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष कुणाल यादव, धर्मेंद्र शर्मा, चंपा देवी, अफताब आलम, निजाम उर्फ दारा, शाहनवाज आलम आदि
उपस्थित थे.