13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकुरण परियोजना के लिए बनी रणनीति

अरवल : समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार शिक्षा परियोजना अरवल के द्वारा आयोजित अंकुरण परियोजना को सफल बनाने के लिए अभिशरण की समीक्षा बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अंकुरण परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी विभाग को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी मध्य और प्राथमिक विद्यालय […]

अरवल : समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार शिक्षा परियोजना अरवल के द्वारा आयोजित अंकुरण परियोजना को सफल बनाने के लिए अभिशरण की समीक्षा बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में की गयी.

बैठक में अंकुरण परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी विभाग को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी मध्य और प्राथमिक विद्यालय में अंकुरण परियोजना के तहत किचेन गार्डेन का निर्माण होना है. उसी के तहत डीएम ने शिक्षा विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यों का समीक्षा भी किया गया.
समीक्षा में डीइओ ने बताया कि अब तक जिले में 26 विद्यालय में किचेन गार्डेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिस पर डीएम ने कहा कि अगले माह तक और 24 विद्यालय में किचेन गार्डेन का कार्य निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष तक सैकड़ों विद्यालय में किचेन बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उद्यान विभाग, कृषि विभाग, यूनिसेफ व मध्याह्न योजना आपस में समन्वय स्थापित कर अंकुरण परियोजना को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य दिया गया है.
उस लक्ष्य के अनुसार सभी विद्यालयों में किचेन गार्डेंन का निर्माण कराना सुनिश्चित करें ताकि बच्चे भी गार्डन घूम -घूम कर व इसका लाभ उठा सकें. बैठक में डीइओ मिथिलेश कुमार सिन्हा, डीपीओ दीनानाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, सभी बीइओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक लोदीपुर के वैज्ञानिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें