भयमुक्त वातावरण में वोट देने के लिए वोटरों से की अपील

बिहिया : भोजपुर पुलिस कप्तान के आदेश पर लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दियारा क्षेत्र में मंगलवार को सीआइएसएफ व ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राकेश रंजन व ओपी प्रभारी मनीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:23 AM

बिहिया : भोजपुर पुलिस कप्तान के आदेश पर लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दियारा क्षेत्र में मंगलवार को सीआइएसएफ व ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राकेश रंजन व ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने किया.

ओपी प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च ओपी क्षेत्र के चक्की नौरंगा, दामोदरपुर, जवइनिया, सारंगपुर, गौरा, सुरेमनपुर, लक्षुटोला, चमरपुर व चारघाट समेत दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च चलाकर लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में सीआइएसएफ की दो प्लाटून के अलावा ओपी पुलिस शामिल रही. मार्च में सीआइएसएफ के कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जवान शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version