19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ड्यूटी से भागे तो मिलेगा वीआरएस

आरा : लोकसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संपादन के लिए विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की सूची के आधार पर चुनाव कार्य में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई कर्मी बहाना बनाकर चुनाव कार्य से अपनी ड्यूटी हटवाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए […]

आरा : लोकसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संपादन के लिए विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की सूची के आधार पर चुनाव कार्य में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई कर्मी बहाना बनाकर चुनाव कार्य से अपनी ड्यूटी हटवाने के लिए प्रयासरत हैं.

इसके लिए प्रशासन काफी सख्त एवं सतर्क है. जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बीमारी का आवेदन देकर अपना नाम चुनाव कार्य से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए प्रशासन द्वारा एक मेडिकल टीम गठित है.
फलत संबंधित कर्मी के आवेदन के आधार पर मेडिकल जांच करायी जायेगी. जांच में अगर संबंधित कर्मी का बीमारी का कारण झूठा एवं गलत पाया गया तो संबंधित कर्मी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान करने की कार्रवाई की जायेगी.
चुनाव कार्य संवैधानिक दायित्व होता है. इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा के साथ अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह करना है. इस कार्य में कोताही, लापरवाही तथा बहानेबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें