प्लास्टिक बैग के खिलाफ छापेमारी, दो पकड़े गये

शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी द्वारा मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत के कई दुकानों में प्लास्टिक की थैली में सामान बिक्री की सूचना के बाद छापेमारी की गयी.... छापेमारी के दौरान दो लोग प्लास्टिक के थैले में सामान लेते हुए पकड़े गये, जिनसे नियमानुसार जुर्माने की दो सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:25 AM

शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी द्वारा मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत के कई दुकानों में प्लास्टिक की थैली में सामान बिक्री की सूचना के बाद छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान दो लोग प्लास्टिक के थैले में सामान लेते हुए पकड़े गये, जिनसे नियमानुसार जुर्माने की दो सौ रुपये राशि वसूल की गयी. छापेमारी के दौरान कई लोग जो प्लास्टिक के थैले में सब्जी तथा सामान लिए हुए थे, वह भाग खड़े हुए, जिनका पीछा भी किया गया.
लगातार हो रही छापेमारी से चोरी छुपे प्लॉस्टिक बैग के इस्तेमाल पर काफी हद तक रोक लग चुकी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि प्लॉस्टिक बैग इस्तेमाल करते या बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.