दानापुर (पटना)/आरा : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बेली रोड स्थित बेली गार्डेन परिसर में राजग कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह संकल्प दिलाया कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजग के सहयोगी जदयू व लोजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क चलाएं. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल के लिए एनडीए के सभी दलों के नेता मिलकर पंचायत स्तर तक अभियान चलायेंगे. साथ ही पीएम की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायेंगे.
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव समेत कई नेता मौजूद थे. सभी ने प्रदेश प्रभारी की बातों का समर्थन किया.वहीं, आरा में चंदवा मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है.
आनेवाले समय में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व की महाशक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि आरके सिंह ने क्षेत्र में विकास का मिसाल कायम किया है. बिजली के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों के कारण लालटेन बूझ गयी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन चुनाव से पहले ही बिखर गया है. भाजपा का सत्ता में लौटना तय है और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.