सड़क पर दुकान, जाम से आम से लेकर खास तक परेशान

आरा : शहर और बाइपास में जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसके कारण आम जनमानस को मुसीबत का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 8:14 AM
आरा : शहर और बाइपास में जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसके कारण आम जनमानस को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जाम का कारण यह है कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग रहे हैं.
कभी-कभार जाम की स्थिति ऐसी होती है कि आम से लेकर खास लोग तक जाम में फंस जाते हैं. दिन भर पुलिस की घंटियां घनघनाते रहती है. तब जाकर जाम समाप्त होता है. भोजपुर जिले में आरा शहर की स्थिति ऐसी है कि प्रतिदिन घंटा दो घंटा जाम लगा रहता है. जाम का मुख्य कारण शहर में दिन में भी बड़े वाहनों का परिचालन तथा अतिक्रमण है. संकीर्ण सड़कों पर अतिक्रमण है तो शहर में किसी बड़े वाहन के प्रवेश हो जाने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को होती है. जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी फंस जाता है. हालांकि पुलिस जाम हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती उसके बावजूद जाम की समस्या बनी रहती है. सोमवार को कोइलवर से लेकर धरहरा तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं जीरो माइल से लेकर धोबीघटवा तक जाम लगा रहा.
शहर में आलम यह रहा कि गोपाली चौक, महावीर टोला, स्टेशन, सब्जी गोला जैसे जगहों पर जाम लगा रहा, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई और पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी. इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. लोगों का सहयोग भी जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version