आरा : नगर पंचायत जगदीशपुर अंतर्गत सम्राट अशोक सामुदायिक भवन सह विवाह भवन निर्माण में हुए वित्तीय अनियमितता मामले की जांच कराने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिया गया है, जिसके आलोक में डीएम संजीव कुमार ने अपर समाहर्ता कुमार मंगलम की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है.
लेटेस्ट वीडियो
एडीएम की अध्यक्षता में होगी गड़बड़ी की जांच
आरा : नगर पंचायत जगदीशपुर अंतर्गत सम्राट अशोक सामुदायिक भवन सह विवाह भवन निर्माण में हुए वित्तीय अनियमितता मामले की जांच कराने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिया गया है, जिसके आलोक में डीएम संजीव कुमार ने अपर समाहर्ता कुमार मंगलम की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है. जांच टीम […]

ऑडियो सुनें
जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर मंतव्य के साथ जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. विदित हो कि जगदीशपुर के स्थानीय लोगों ने नगर विकास एवं आवास विभाग को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया गया था कि सम्राट अशोक सामुदायिक भवन सह विवाह भवन निर्माण के मद में प्राप्त एक करोड़ तीन लाख 33 हजार रुपये की राशि बिना कार्य कराये ही गलत ढंग से निकासी कर हजम कर ली गयी है.
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि सम्राट अशोक सामुदायिक भवन सह विवाह भवन निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा एक करोड़ तीन लाख 33 हजार रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया था लेकिन बिना खर्च किये ही राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र विभाग को समर्पित कर दिया गया है.
विभाग ने इस आरोप पत्र पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को जांच कराने के लिए भेज दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तथ्यों की गहनता से जांच कराने के लिए अपर समाहर्ता भोजपुर की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता जगदीशपुर को शामिल किया गया है.
इसके अतिरिक्त किसी कार्यपालक अभियंता को भी जांच दल में शामिल करने को कहा गया है. जांच दल को एक सप्ताह के अंदर मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए