भांजे की पिटाई से बर्थडे पार्टी हुई फीकी

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी निवासी अजय कुमार पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनकी पुत्री जोया की पहली बर्थ डे पार्टी थी,जिसको लेकर सभी रिश्तेदार आरा आये हुए थे. अभिषेक का पूरा परिवार भी इस पार्टी में आया हुआ था. बुधवार की सुबह मामा अजय और भांजा अभिषेक दोनों स्कूटी से सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:32 AM

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी निवासी अजय कुमार पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनकी पुत्री जोया की पहली बर्थ डे पार्टी थी,जिसको लेकर सभी रिश्तेदार आरा आये हुए थे. अभिषेक का पूरा परिवार भी इस पार्टी में आया हुआ था.

बुधवार की सुबह मामा अजय और भांजा अभिषेक दोनों स्कूटी से सामान लेने के लिए घर से बाहर गये हुए थे. तभी मारपीट के शिकार हो गये. अभिषेक के पिता भभुआ में एसबीआइ में डिप्टी मैनेजर हैं.
उन्होंने कहा कि उनका बेटा कैट और जैट टॉपर है. घटना के बाद अभिषेक की मां रेखा कुमारी जो भभुआ में स्कूल संचालिका हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे बेटे के साथ ज्यादती की है. इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई तो इसको लेकर मैं डीजीपी तक गुहार लगाउंगी लेकिन आरोपितों को छोड़ूंगी नहीं.
बार-बार पूछते रहा अभिषेक आखिर मैंने कौन सी गलती की : सदर अस्पताल में इलाजरत अभिषेक पिटाई के बाद पिटाई करनेवालों की बीडीओ बनाने लगा, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान और आक्रोशित हो गये और उनलोगों ने अभिषेक की जमकर पिटाई कर दी. अभिषेक ने आरोप लगाया है कि उसके पैकेट से डेढ़ लाख रुपये तथा मोबाइल फोन भी जवानों ने छीन लिया. उसने कहा कि उसकी स्कूटी भी जवान पटक दिये.
वह बार-बार जवानों से पूछता रहा था की किस गुनाह की सजा दी जा रही है लेकिन वह लाठियां बरसाते रहे. अभिषेक ने आरोप लगाया है कि वे लोग गन की धमकी देकर बंदूक तानते रहे. गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version