आचार संहिता के तहत कोई भी कर सकता है शिकायत
आरा : लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के तहत किसी तरह की शिकायत होने पर मतदाता सहित अन्य लोग इसकी शिकायत टेलीफोन व ईमेल पर कर सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में […]
आरा : लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के तहत किसी तरह की शिकायत होने पर मतदाता सहित अन्य लोग इसकी शिकायत टेलीफोन व ईमेल पर कर सकते हैं.
इसकी जानकारी देते हुए आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना है. कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध शिकायत करने के लिए आदर्श आचार संहिता कोषांग द्वारा दूरभाष नंबर 06182 -2349 10 व ईमेल mccbhobih@gmail.com जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर अधिकारियों द्वारा अविलंब कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.