हर हाल में जमा करें हथियार

आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर विधि-व्यवस्था को देखते हुए एसपी आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी लाइसेंसी हथियार को जमा कराने होंगे. जमा नहीं करनेवाले लाइसेंस धारकों के हथियार जब्त किये जायेंगे तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. एसपी ने कहा कि लाइसेंस धारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:05 AM

आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर विधि-व्यवस्था को देखते हुए एसपी आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी लाइसेंसी हथियार को जमा कराने होंगे. जमा नहीं करनेवाले लाइसेंस धारकों के हथियार जब्त किये जायेंगे तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. एसपी ने कहा कि लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार को थाना या आर्म्स दुकान पर जमा कर सकते हैं. उनको हथियार जमा कराने संबंधी रसीद भी लेने होंगे.

इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रभावित करनेवाले दागियों एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. फरारी और गंभीर अपराधकर्मियों के विरुद्ध सूची बनाकर मुख्यालय को सौंपे. उनके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव तथा जिला बदर का प्रस्ताव भेजा जायेगा. कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version