थाने में डीजे जमा कराने का निर्देश

सहार/कोइलवर : रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ मनीष कुमार एवं सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सहार थाना क्षेत्र में दस डीजे मालिकों को थाने में डीजे जमा करने का आदेश दिया है. वहीं अन्य डीजे संचालकों पर भी प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:06 AM

सहार/कोइलवर : रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ मनीष कुमार एवं सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सहार थाना क्षेत्र में दस डीजे मालिकों को थाने में डीजे जमा करने का आदेश दिया है.

वहीं अन्य डीजे संचालकों पर भी प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा सहार में तीन, मथुरापुर में दो, खैरा में तीन एवं बरूही में दो डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया गया है.
बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीजे के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि दस डीजे संचालक को नोटिस जारी किया गया है. वहीं अन्य डीजे संचालकों पर भी नोटिस जारी किया जा रहा है.
शोभायात्रा का रूट निर्धारित : कोइलवर. रामनवमी व हर साल 15 अप्रैल को मनाये जानेवाले हजरत शाह सकुरुल्लाह पीर के सालाना उर्स को लेकर स्थानीय कोइलवर थाने में शांति समिति की बैठक हुई.
अंचलाधिकारी संजीव कुमार की मौजूदगी में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने पूजा समितियों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए चर्चा की. थानाध्यक्ष ने रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सभी पूजा समितियों से शोभायात्रा का रूट निर्धारित कर उसे निर्धारित रूट से ही संपन्न कराने को कहा.
साथ ही इस दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ भाषणों, गीतों और नारों पर प्रतिबंध रहेगा. जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं करने को लेकर इसे सख्ती से ताकीद करने की बात कही. रामनवमी जुलूस के लिए थाना क्षेत्र के कोइलवर, कायमनगर, वीरमपुर समेत अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रहेगी.
वहीं उर्स की चादरपोशी, नगर भ्रमण, मिलाद और कव्वाली के आयोजन के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटने समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद विनोद कुमार, डॉ बिजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजित चंद्रवंशी, गजेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, मुरारी यादव, वीरमन्यु, अखिलेश यादव, राशिद मल्लिक, हैदर अली खान, प्रभात कुमार, रौशन सिंह, हसन रिजवी, मो नेहाल समेत कई गण्यमान्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version