9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश को दी गयी भावभीनी विदाई

आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी को गया सिविल कोर्ट में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाये जाने पर उनकी विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अभियोजक चैंबर में पीपी नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत लाल यादव, प्रथम अपर […]

आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी को गया सिविल कोर्ट में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाये जाने पर उनकी विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अभियोजक चैंबर में पीपी नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में किया गया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत लाल यादव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह व पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किये. समारोह में लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे ने सभी अपर व विशेष लोक अभियोजकों की ओर से पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री द्विवेदी को गीता, शाल व बुके देकर विदा किये.
पूर्व प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री द्विवेदी ने कहा कि मुझे आरा बार से सहयोग व प्रेम मिला. समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि बार और बेंच में सामंजस्य रहे, इसका भरपूर प्रयास रहेगा. सभी अपर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक व अधिवक्ताओं ने पूर्व प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को माला पहनाकर विदाई दी. संचालन अधिवक्ता सुनील सिंह ने किया.
स्वागत विशेष लोक अभियोजक अरशद मो जफर व धन्यवाद ज्ञापन बार एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने किया. समारोह को संबोधित यज्ञ नारायण तिवारी, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण राय, भुनेश्वर तिवारी, अभिमन्यु सिंह, कमलानंद सिंह, विष्णुधर पांडेय, विजय चंद्र पाठक, विजेता विजयवर्धन व अजय दुबे सहित कई लोगो ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें