मकान पर गिरा ताड़ का पेड़, घर ध्वस्त

गड़हनी : मंगलवार की दोपहर में अचानक तेज आंधी, पानी व ओलावृष्टि से प्रखंड के बालबांध गांव में बजरंगी यादव के घर पर अचानक ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे भारी क्षति हुई है. बजरंगी यादव ने कहा कि मेरे पास मात्र एक ही खपरैल मकान था, जिसमें हम सभी परिवार रहते थे लेकिन आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:13 AM

गड़हनी : मंगलवार की दोपहर में अचानक तेज आंधी, पानी व ओलावृष्टि से प्रखंड के बालबांध गांव में बजरंगी यादव के घर पर अचानक ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे भारी क्षति हुई है.

बजरंगी यादव ने कहा कि मेरे पास मात्र एक ही खपरैल मकान था, जिसमें हम सभी परिवार रहते थे लेकिन आज वह भी ताड़ का पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया. इस घटना में हमलोग बाल-बाल बच गये हैं. इसके साथ ही गड़हनी-अगिआंव मार्ग में भी पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से जल्द आवागमन बहाल हो गया.
वहीं किसानों के फसलों को भारी क्षति हुई है. खेतों में लगी गेहूं व चना के दाने तक झड़ गये हैं, जिससे किसानों में भारी मायूसी है. किसान उपेंद्र सिंह, अवध बिहारी साह, अवधेश पांडेय, सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रबी फसल बोने में सारी कमाई खेत में लगा दी थी लेकिन अंतिम समय में प्रकृति द्वारा आफत आने से हम किसानों की कमर टूट गयी है.

Next Article

Exit mobile version