मौसम में बदलाव : रबी फसल को हुआ नुकसान, नगर की कई सड़कों पर पसरा पानी, आंधी-पानी से मची तबाही, कई घर गिरे

आरा : दोपहर बाद अचानक आये आंधी-तूफान से जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया. बेमौसम की बरसात से नगर की कई नालियां जाम हो गयीं. वहीं सड़कों पर पानी पसर गया. पानी के साथ पूरे जिले में ओला गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ. आंधी-पानी के कारण बिजली भी काफी देर तक गुल रही. कई जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:14 AM

आरा : दोपहर बाद अचानक आये आंधी-तूफान से जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया. बेमौसम की बरसात से नगर की कई नालियां जाम हो गयीं. वहीं सड़कों पर पानी पसर गया. पानी के साथ पूरे जिले में ओला गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ. आंधी-पानी के कारण बिजली भी काफी देर तक गुल रही.

कई जगह बिजली के तार टूट कर गिर गये. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़कों पर वाहन कम दिखाई दिये. आंधी को देखते हुए लोग जल्दी घर पहुंचने लगे. बड़े आकार के ओले गिरने से कई लोग रास्ते में होने के कारण चोटिल हो गये. वहीं ओले से फसलों को भी काफी क्षति पहुंचा.
आंधी से कई घरों के उड़ गये करकट : आंधी के कारण फसलों को तो नुकसान हुआ ही कई वैसे घरों के करकट उड़ गये, जो गरीबों के थे. गरीबों ने किसी तरह करकट से अपना आशियाना बनाया था लेकिन आंधी के कारण करकट उड़ने से वर्षा का पानी सीधे उनके घर में घुसने लगा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं वैसे अन्य कई घरों के भी करकट उड़ गये. आंधी इतनी तेज थी कि लोगों के छत पर रखे पानी टंकी के ढक्कन भी उड़ गये. इस दौरान मवेशियों को भी काफी परेशानी हुई.
आंधी-पानी व ओले से फसलों को हुई भारी क्षति : जिले में इन दिनों रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं, जौ, चना, मटर व अन्य दलहनी-तिलहनी फसलें लगभग पककर तैयार हैं व किसान इनकी कटाई व दौनी शुरू कर चुके हैं. इस बीच मंगलवार को अपराह्न में चक्रवाती आंधी-पानी के बीच हुई जोरदार बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी क्षति पहुंचा.
बारिश से रबी की मुख्य फसल गेहूं, जौ, चना, मटर व सरसों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान तिलहनी फसलों को हुआ है. किसानों की चिंता काफी बढ़ गयी है. खलिहान में रखें अनाज को काफी क्षति है. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं. इसे लेकर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि इसका आकलन किया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बिजली नहीं रहने से हुई परेशानी : आंधी-पानी के कारण नगर में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई जगह बिजली के तार भी टूट गये. इतना ही नहीं बिजली के पोल से व्यक्तिगत घरों में जानेवाले तार भी कई जगह टूट गये. इससे भी लोगों को काफी परेशानी हुई. फीडर नंबर तीन में मझौवां, मौलाबाग, सतपहाड़ी, फीडर नंबर चार में फ्रेंड्स कॉलोनी व कतीरा में बिजली के तार गिर गये.
सड़कों पर पानी लगने से आवागमन में परेशानी : वर्षा के कारण नगर की सड़कों पर पानी पसर गया. वहीं कई नालियां भी जाम हो गयी. इससे आवागमन में काफी असुविधा हो रही है. नालियों की सफाई नहीं होने से गर्मी के बारिश में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पकड़ी चौक से चंदवा मोड़ तक कई जगहों पर सड़क पर पानी पसर गया. इतना ही नहीं करमन टोला, न्यू करमन टोला, चौधरीयाना, कृष्णा नगर, रामगढ़िया, अहिरपुरवा शिवगंज सहित कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर पसर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है.
कई जगहों पर टूटे पेड़ : आंधी-पानी के कारण कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट गयीं. वहीं गड़हनी में पेड़ टूटकर निजी घर पर गिर गया. इससे घर को काफी क्षति हुई. छत व दीवारें अस्त-व्यस्त हो गयीं. वहीं कई जगह पेड़ की टहनी के सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित हुई.

Next Article

Exit mobile version