पटना : अनुदेशक के घर में चोरी, छह लाख के गहने, 42000 उड़ाये
पांच घंटे के लिए घर छोड़ा तो घुस हो गये चोर पटना : रिश्तेदार के घर पार्टी में शामिल होने गये व्यवसायिक शिक्षा के अनुदेशक के मकान में भीषण चोरी हुई है. घटना को पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के केशरीनगर लोहा गेट के समीप, अजंता कॉलोनी ए-5 में अंजाम दिया गया है. चोर मुख्य गेट का […]
पांच घंटे के लिए घर छोड़ा तो घुस हो गये चोर
पटना : रिश्तेदार के घर पार्टी में शामिल होने गये व्यवसायिक शिक्षा के अनुदेशक के मकान में भीषण चोरी हुई है. घटना को पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के केशरीनगर लोहा गेट के समीप, अजंता कॉलोनी ए-5 में अंजाम दिया गया है. चोर मुख्य गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे और वुडेन का कर्वड आलमारी, लॉकर सब तोड़ दिया और उसमें रखा गहना व नगदी उठा ले गये. चोर करीब छह लाख रुपये के गहने, 42 हजार रुपये नगद व अन्य कीमती सामान उठा ले गये हैं. चोर बैंक के लॉकर की चाबी भी ले गये हैं. इस मामले में पाटलिपुत्रा पुलिस ने अनुदेशक राजेश कुमार सिंह के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर लिया है.
राजधानी में चोरों का गैंग इस तरह से सक्रिय है कि घंटे भर की चूक मकान में चोरी करा सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ राजेश कुमार सिंह के साथ. राजेश मूल रूप से सहरसा के रहने वाले हैं. वह सारण के उच्च विद्यालय अमनौर में व्यवसायिक शिक्षा के अनुदेशक के पद पर तैनात हैं.
पटना के अंजता कॉलाेनी में राजीव कुमार के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर पिछले पांच साल से किरायेदार हैं. रामनवमी की छुट्टी में पटना परिवार के पास आये थे. 13 अप्रैल की शाम पांच बजे अपने परिवार के साथ कृष्णा नगर में अपने रिश्तेदार के घर गये थे, यहां पर पार्टी थी. रात को 10 बजे वापस घर पहुंचे और मुख्य गेट का ताला खोलने के लिए चाबी लगाया तो पूरा लॉक ही निकल कर हाथ में आ गया. अंदर घुसे तो देखा कि आलमारी, लॉकर, वुडेन कर्वड, सब का लॉक तोड़कर चोरी की गयी है.
कपड़े व अन्य सामान इधर-उधर फेंका हुआ मिला. राजेश ने पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया है. चोरों ने सोने की चूड़ी, हार, मंगलसूत्र, सोने का दो चेन, अंगूठी, चांदी का सिक्का, चांदी की कटोरी, चांदी की मछली, करीब छह लाख रुपये के गहने, राजीव नगर एसबीआइ के लॉकर की चाबी व 42 हजार नकदी उठा ले गये हैं.
चोरी की घटनाओं से दबाव में हैं थानेदार
चाेरी की बढ़ती घटनाओं से राजधानी के थानेदार दबाव में हैं. हालत यह है कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के बजाय, इसे छुपाने में एनर्जी लगा रहे हैं. केशरीनगर में हुई इस चोरी की वारदात के बारे में जब मीडिया के लोगों ने थानेदार से बात किया तो थानेदार ने साफ तौर पर घटना से ही इंकार कर दिया. थानेदार ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में जानकारी ही नहीं है. जबकि घटना के संबंध में आवेदन थाने पहुंच चुका था, आवेदन रिसीव हो चुका था.