टी-20 टूर्नामेंट में कोइलवर ने बिहटा की टीम को हराया

कोइलवर : प्लस टू विद्यालय कोइलवर के खेल मैदान पर खेले जा रहे ब्वॉयज क्रिकेट यू-15 टूर्नामेंट में कोइलवर क्रिकेट अकादमी और बिहटा बॉयज एलेवन के बीच टी-20 मैच खेला गया, जिसमें कोइलवर की टीम ने बिहटा को 64 रन से हरा, अगले राउंड में जगह बनाया. टॉस जीत बिहटा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 6:29 AM

कोइलवर : प्लस टू विद्यालय कोइलवर के खेल मैदान पर खेले जा रहे ब्वॉयज क्रिकेट यू-15 टूर्नामेंट में कोइलवर क्रिकेट अकादमी और बिहटा बॉयज एलेवन के बीच टी-20 मैच खेला गया, जिसमें कोइलवर की टीम ने बिहटा को 64 रन से हरा, अगले राउंड में जगह बनाया. टॉस जीत बिहटा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ.

हालांकि कोइलवर टीम का स्कोर जब 13 रन था, उस समय बिहटा टीम को एक सफलता मिली, जिन्होंने कोइलवर के बल्लेबाज को चार के निजी स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन कुंदन व शिवेश की जोड़ी ने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाते हुए 125 रन की साझेदारी निभायी, जिसमें कुंदन ने 66, समरजीत ने 44 रन की पारी खेली.
वहीं मनीष ने 36, गर्व के 12 रन के बदौलत कोइलवर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाया. बिहटा टीम की ओर से गुंजन तीन, बिट्टू, जनमेजय व उत्कर्ष ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया. जवाब में खेलने उतरी बिहटा एलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 बना आउट हो गयी, जिसमे गुंजन 27, गौतम 19, ऋषव 19, जनमेजय 14, व सागर 12 रन बनाये.
कोइलवर टीम के गेंदबाज साद्दीक ने तीन व मनीष, मेहुल, गुड्डू, राजन ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोइलवर के खिलाड़ी कुंदन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मौके अजय सिंह, यशवंत सिंह, राजा, विर नमन कश्यप, विवेक , समेत सैकड़ो दर्शको ने मैच का आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version