आरा : जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने चांदी थाने में पति समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
विवाहिता को जहर देकर मार डाला, केस
आरा : जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने चांदी थाने में पति समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद कोहराम मच गया है. घटना के बाद […]
घटना के बाद कोहराम मच गया है. घटना के बाद सुसरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये हैं. मृतका पूनम देवी बतायी जाती है, जो सलेमपुर गांव निवासी नीरज कुमार यादव की पत्नी थी.
घटना की सूचना पाकर चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि छह साल पहले पूनम की शादी नीरज के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवाले बाइक और सोने की चेन के लिए प्रताड़ित करते थे. रविवार को उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद उसे जहर देकर मार दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले शव छोड़कर फरार हो गये.
मायकेवालों ने बताया कि शादी के बाद से पूनम को कोई भी बच्चा नहीं था. इसको लेकर हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. इस संबंध में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सलथर गांव निवासी विवाहिता के पिता निर्मल सिंह ने चांदी थाने में पति नीरज कुमार यादव, उसके छोटे भाई रोहित कुमार, सास तथा गोतीनी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद मायकेवाले के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. सदर अस्पताल में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. वहीं इस घटना को लेकर मृतका के ससुरालवालों में भी कई तरह की चर्चाएं ह रही. ग्रामीण आरोपितों को इस घटना के लिए काफी कोश रहे हैं. वहीं मृतक के मायके में दुखों का पहाड़ टूट गया है. पूनम की एक झलक पाने के लिए उसके मां-बाप चीत्कार मार कर रो रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement