7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें जलाने का मामला : पुलिस ने तीन अलग- अलग दर्ज की प्राथमिकी

आरा/तरारी :भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव व चंदा गांवों में बुधवार को हुए अपहृत किसान की हत्या के बाद उपजे बवाल व उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग के हवाले, तोड़फोड़ व गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को […]

आरा/तरारी :भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव व चंदा गांवों में बुधवार को हुए अपहृत किसान की हत्या के बाद उपजे बवाल व उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग के हवाले, तोड़फोड़ व गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.

इसको लेकर दोनों गांवों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा तनाव को पाटने के लिए वहां पर अस्थायी रूप से पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन को हस्तक्षेप के बाद देव गांव में गुरुवार को कई दुकानें खोली गयीं लेकिन आम दिनों की तरह बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी. अभी भी लोगों के भीतर उपद्रवियों द्वारा जलायी गयीं दुकानों, तोड़फोड़ व गोलीबारी को लेकर तनाव बना हुआ है.
हालांकि देव गांव के लोगों द्वारा दिये गये आवेदन में एक-दूसरे पर मारपीट, आगजनी व फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. वहीं चंदा गांव के लोगों द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर दोनों गांवों पर नजर बनायी हुई है. बता दें कि चंदा गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह 17 अप्रैल से गायब थे. वह सब्जी लाने के लिए देव बाजार गये हुए थे.
इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था. इस मामले को लेकर उनके पुत्र द्वारा सिकरहट्टा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. परिवार पूरा आशंकित था. इसी बीच 24 अप्रैल को देव गांव के नहर से उनका शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया. कपड़े से उनकी पहचान की गयी, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और जमकर दोनों गांवों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी.
इस दौरान शरारती तत्व और उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. गुमटीनुमा दुकानों को नाहर के चाट में पलट दिया गया. कई बाइकों तथा आटा मिल को आग के हवाले कर दिया. जवाब में पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में पीरो एसडीओ, पीरो एसडीपीओ तथा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करायी.
अगलगी की घटना के बाद राजस्व कर्मचारी ने लिया जायजा
देव गांव में हुई अगलगी की घटना के बाद तरारी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र राम द्वारा अगलगी की घटना का आकलन किया गया तथा रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया. बता दें कि दोनों गांवों के बीच उपजे विवाद के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हुडदंगई मचाते हुए दर्जनों दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
आग की लपटों से झुलस गये कई पेड़ . बुधवार को उपजे विवाद के बाद उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. आग का आलम यह था कि 40 फुट उच्चे पेड़ भी झुलस गये. गुरुवार को इसका आकलन किया गया.
शराब तस्करी का विरोध करने पर हुई किसान की हत्या
चंदा गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह की हत्या के बाद उनके पुत्र राहुल सिंह द्वारा दिये गये आवेदन में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना का कारण शराब की तस्करी का विरोध करना बताया जाता है. हालांकि पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. गुरुवार को जांच करने पहुंची पुलिस को देव गांव के बाजार के कई दुकानों के पीछे एवं सटे दर्जनों की संख्या में बिखड़ा हुआ पाउच और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं.
मुआवजा देने में फंस रहा है कानूनी पेच
अगलगी की घटना के बाद जांच करने पहुंची टीम द्वारा बताया गया कि सभी दुकानें नहर के किनारे सरकारी जमीन पर अवस्थित हैं. ऐसे में दुकानदार अतिक्रमण के दोषी साबित हो रहे हैं. ऐसे में मुआवाजा नहीं दिया जाता. हालांकि शांति बहाल करने को लेकर आंशिक तौर पर मुआवजा देने की कोशिश की जा रही है.
चंदा की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग
भाजपा के प्रांतीय नेता सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने सिकरहटा थानांतर्गत चंदा गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के अपहरण कर हत्या के बाद बधार में फेंका गया शव के मामले में उपजे विवाद तथा उपद्रवियों के मामले में गंभीरता से लेते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की गयी है ताकि परिजनों को न्याय मिल सके तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सिकरहटा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें