बेटियों की शानदार सफलता पर जश्न
पीरो : मैट्रिक की परीक्षा में एक साथ पीरो की दो बेटियों की सफलता का परचम लहराने की खबर ने पीरो और आसपास के लोगों को गौरवान्वित कर दिया है. मैट्रिक के परिणाम की घोषणा होने के बाद से ही बाजार में नव्या और नम्रता की सफलता की चर्चा शुरू हो गयी. सूबे में तीसरा […]
पीरो : मैट्रिक की परीक्षा में एक साथ पीरो की दो बेटियों की सफलता का परचम लहराने की खबर ने पीरो और आसपास के लोगों को गौरवान्वित कर दिया है. मैट्रिक के परिणाम की घोषणा होने के बाद से ही बाजार में नव्या और नम्रता की सफलता की चर्चा शुरू हो गयी.
सूबे में तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त करने पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने भी दोनों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से पूरे अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को गौरव प्राप्त हुआ है. राजद अकलियत सेल के प्रखंड अध्यक्ष मेराज खान, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हरिजी तिवारी, दुर्गा राज, मदन स्नेही, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान, उनैब खान, मनोज सुमन, कृष्णा प्रसाद, सरफराज खान, फारूक खान और रामप्रकाश गुप्ता ने नव्या और नम्रता की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ने सफलता के बूते पीरो वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
लोगों ने सूबे अपनी सफलता का परचम लहराने वाली दोनों छात्राओं को सम्मानित करने की बात भी कही. शिक्षक सत्येंद्र पांडेय और उपेंद्र पांडेय ने नव्या और नम्रता की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गर्व है कि टॉप टेन में जगह बनाने वाली पीरो की दोनों छात्राएं उनके संस्थान में अध्ययनरत रही हैं.