23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई टीमें पहुंचीं, पोलो प्रतियोगिता आज से

* खेल एवं संस्कृति मंत्री आज करेंगी उद्घाटन* 12 जून तक चलेगी प्रतियोगिताआरा : ऑल बिहार साइकिल पोलो संघ एवं भोजपुर जिला साइकिल पोलो संघ की ओर से बिहार में पहली बार शहर के रमना मैदान में आयोजित हो रही 36 वीं पुरुष सीनियर एवं 11 वीं बालिका सब जूनियर नेशनल साइकिल पोलो प्रतियोगिता की […]

* खेल एवं संस्कृति मंत्री आज करेंगी उद्घाटन
* 12 जून तक चलेगी प्रतियोगिता
आरा : ऑल बिहार साइकिल पोलो संघ एवं भोजपुर जिला साइकिल पोलो संघ की ओर से बिहार में पहली बार शहर के रमना मैदान में आयोजित हो रही 36 वीं पुरुष सीनियर एवं 11 वीं बालिका सब जूनियर नेशनल साइकिल पोलो प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी संघ के मीडिया समन्वय समिति के प्रभारी रवि वारसी ने दी. उन्होंने बताया कि देश के 28 प्रदेशों से आनेवाले खिलाड़ियों में लगभग 80 फीसदी टीम आरा प्रस्थान कर चुकी है.

उन्होंने बताया कि आर्मी की टीम, आर्मी टिटोरियल, वायु सेना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों की टीम प्रस्थान हो चुकी है. प्रतियोगिता में शामिल पुरुष प्रतिभागियों के लिए नूतन छात्रावास एवं बालिका सब जूनियर की प्रतिभागियों के लिए महिला कॉलेज छात्रवास और प्रतियोगिता में शामिल पदाधिकारियों के लिए अलग- अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि 6 से 12 जून तक आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के लिए प्रदेश संघ की अध्यक्ष अर्चना सिंह के साथ टेक्निकल टीम के सदस्यों ने रमना मैदान में खेल स्थल का निरीक्षण किया प्रतियोगिता की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी. संध्या चार बजे रमना मैदान में खेल स्थल पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा. उद्घाटन सुखदा पांडेय करेंगी.मुख्य अतिथि के रूप में अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि महापौर सुनील कुमार होंगे.

* प्रतियोगिता के एसोसिएट प्रायोजक पीएनबी, एसबीआइ व सह प्रायोजक माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दुलौर जगदीशपुर, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय है. उन्होंने दोनों संस्थानों के निदेशकों के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें