नाम वापसी का समय खत्म सभी 11 प्रत्याशी डटे मैदान में
आरा : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है. उक्त बातें प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी युद्ध स्तर पर की जा […]
आरा : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है. उक्त बातें प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है.
डीएम ने कहा कि गुरुवार यानी दो मई को शाम तीन बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी का अंतिम समय आयोग द्वारा निर्धारित किया गया था. निर्धारित नाम वापसी के समय सीमा के अंतर्गत किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया. इसके साथ ही आरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में नाम निर्देशन पत्र स्क्रूटनी के दौरान जिन 11 प्रत्याशियों का नामांकन पर वैध पाया गया था. इस प्रकार से नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी रह गये हैं.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा दिये गये विकल्प के अनुरूप गुरुवार की शाम चार बजे चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है, जो चुनाव आयोग के स्वीकृति के मुहर लगने के बाद आवंटित चुनाव चिह्न को बैलेट पेपर छापने के लिए भेजा जायेगा. इसको लेकर आवंटित चुनाव चिह्न को चुनाव आयोग भेजा गया है.
छह मई को होगा इवीएम का द्वितीय रैंड माइजेशन : डीएम ने कहा कि इवीएम का प्रथम रैंड माइजेशन का कार्य पिछले दिनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में संपन्न हो गया था.
वहीं छह मई को होनेवाले इवीएम के द्वितीय रैंड माइजेशन का कार्य चुनाव प्रेक्षक हर सहाय मीणा, प्रत्याशियों की उपस्थिति में किया जायेगा. इस दौरान किस नंबर की इवीएम का प्रयोग किस मतदान केंद्र पर की जायेगी, इसका फाइनल इवीएम मशीन नंबर और मतदान केंद्र संख्या के साथ सूची निकाली जायेगी, जो प्रत्याशियों को भी उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें भी प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रह सकते हैं.
नाम वापसी के बाद कौन-कौन बचे प्रत्याशी
डीएम ने कहा कि नाम वापसी के समय सीमा समाप्त होने के बाद भाजपा के राज कुमार सिंह, बसपा के मनोज यादव, रजिस्ट्रीकृत दल के अनिल कुमार सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ), कृष्ण पासवान (भातीय क्रांति वीर पार्टी ), भारत भूषण पांडेय, (अखिल भारतीय जनसंघ ), राजगीरी भगत (शोषित समाज दल) तथा राजू यादव (कम्युनिष्ठ पार्टी ऑफ इंडिया, मार्क्ससिस्ट लेनिनिष्ट लिबरेशन ) के प्रत्याशी के साथ- साथ निर्दलीय प्रत्याशी डॉ कुमार शीलभद्र, रामराज सिंह, लक्ष्मण कुमार ओझा तथा शिवदास सिंह चुनावी मैदान में रह गये हैं.
चुनाव चिह्न भी मिला
डीएम ने कहा कि प्रत्याशियों के विकल्प के अनुरूप चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सिंह को कमल छाप, मनोज यादव बसपा को हाथी छाप, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अनिल कुमार सिंह को चाबी छाप, भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के कृष्ण पासवान को गन्ना किसान छाप, अखिल भारतीय जनसंघ के भारत भूषण पांडेय को ट्रैक्टर चलाता किसान, राजगीरी भगत को आड़ी, भाकपा माले के राजू यादव को तीन तारा छाप, डॉ कुमार शीलभद्र को फलो से युक्त टोकड़ी छाप, रामराज सिंह को सेव, लक्ष्मण कुमार ओझा को ऑटो रिक्शा छाप तथा शिवदास सिंह को फुटबॉल छाप के रूप में चुनाव चिह्न फिलहाल आवंटित किया गया है जो चुनाव आयोग के सहमति के बाद ही अंतिम रूप से मान्य होगा.