आरा : युवाओं को नहीं मिला रोजगार जुमले पर चली सरकार : तेजस्वी
गोपालगंज/सीवान/आरा/मुजफ्फरपुर : रविवार को प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के मांझा माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र राम, सीवान के गुठनी प्रखंड के लोकमान्य तिलक हाइस्कूल के मैदान में हिना शहाब व मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के पक्ष […]
गोपालगंज/सीवान/आरा/मुजफ्फरपुर : रविवार को प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के मांझा माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र राम, सीवान के गुठनी प्रखंड के लोकमान्य तिलक हाइस्कूल के मैदान में हिना शहाब व मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के पक्ष में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि पांच साल खूबसूरत जुमले पर सरकार चलती रही, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला.
वादे के मुताबिक मोदी जी ने न तो युवाओं को नौकरी दी और न रोजगार. वहीं, सीवान के गुठनी में तेजस्वी ने कहा कि हमारे देश का विकास तभी संभव है जब देश के किसान विकास करेंगे. इधर, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर चौकीदार हैं, तो जनता थानेदार है. जनता की अदालत में बिना सुनवाई के देरी किये बिना सीधा न्याय होता है. इस बार जनता उनकी चौकीदारी का हिसाब करेगी.