स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को ले आयोग के विशेष प्रेक्षक पहुंचे आरा

आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा इवीएम-वीवीपैट के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षक मस्तु दास बुधवार को आरा पहुंचे. उत्तराखंड के इवीएम-वीवीपैट के नोडल पदाधिकारी सह विशेष प्रेक्षक मस्तु दास ने आरा लोकसभा चुनाव के लिए इवीएम के की गयी प्रथम रैंडमाइजेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 7:15 AM

आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा इवीएम-वीवीपैट के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षक मस्तु दास बुधवार को आरा पहुंचे.

उत्तराखंड के इवीएम-वीवीपैट के नोडल पदाधिकारी सह विशेष प्रेक्षक मस्तु दास ने आरा लोकसभा चुनाव के लिए इवीएम के की गयी प्रथम रैंडमाइजेशन एवं द्वितीय रैंडमाइजेशन कार्य की विस्तार पूर्वक कोषांग के पदाधिकारियों से जानकारी ली. वहीं इवीएम के सिलिंग कार्य की तैयारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
विदित हो कि आयोग ने सातवां चरण में 19 मई को होनेवाले नालंदा, पाटलीपुत्रा और आरा लोकसभा क्षेत्र के मतदान में प्रयोग होनेवाली इवीएम के लिए विशेष प्रेक्षक नियुक्त किया है. वहीं प्रेक्षक ने आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रयोग होनेवाली इवीएम-वीवीपैट की तैयारी के कार्यों, वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की स्थिति का जायजा लिया.
इस क्रम में उन्होंने बाजार समिति अवस्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का भ्रमण कर इवीएम-वीवीपैट स्टॉक, लॉग बुक व आवश्यक सामग्री का भी जांच की. वहीं रिजर्व इवीएम के साथ-साथ अग्निशामक यंत्र, सुरक्षा व्यवस्था, विधानसभा वार सीलिंग की तैयारी एवं सभी पंजियों आदि का अवलोकन एवं निरीक्षण किया.
24 घंटे इवीएम-वीवीपैट सेंटर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रखे तैयारी हालत में : प्रेक्षक ने कहा कि इवीएम-वीवीपैट सेंटर पर 24 घंटे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैयारी की स्थिति में तैनात रखें.
प्रेक्षक ने प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम में अग्निशामक यंत्र स्थापित करने का निर्देश दिया. विदित हो कि नौ मई से इवीएम के सीलिंग का कार्य शुरू होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं.
साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ कई बार बाजार समिति का भ्रमण कर विधानसभा वार इवीएम-वीवीपैट से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया है. इस क्रम में प्रेक्षक ने इवीएम-वीवीपैट की जागरूकता के लिए मतदाताओं के बीच चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की.
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा जन जागरूकता के लिए प्रचार वाहन के परिचालन तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये गये हैंड्स आॅन ट्रेनिंग के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि जिले के तमाम मतदान केंद्रों को कवर करते हुए विशेषकर सामाजिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच इवीएम-वीवीपैट की जानकारी दी जाये. भ्रमण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी गिरिजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित इवीएम कोषांग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version