कोइलवर-छपरा हाइवे पर घर में घुसा ट्रक
कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर में कोइलवर-छपरा हाइवे पर तेज गति से आ रहा एक ट्रक घर में घुस गया, जिससे घर के सदस्य बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे छपरा की ओर से कोइलवर की तरफ तेज गति से जा रहा एक ट्रक राजापुर में राजेश्वर साव के […]
कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर में कोइलवर-छपरा हाइवे पर तेज गति से आ रहा एक ट्रक घर में घुस गया, जिससे घर के सदस्य बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे छपरा की ओर से कोइलवर की तरफ तेज गति से जा रहा एक ट्रक राजापुर में राजेश्वर साव के घर में घुस गया, जिससे बगल के कमरे में सोये लोग बाल बाल बच गये.
ट्रक के मकान से टकराते ही घर में भगदड़ मच गयी और सदस्य किसी अनहोनी को भांप घर छोड़ भागने लगे. बाद में लोगों ने बताया कि मकान के सामने के हिस्से में ट्रक घुस गया. राजेश्वर साव ने बताया कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और ट्रक के धक्के से सभी कमरों में दरार आ गयी है.