देश को तोड़नेवाली शक्तियों से बचना है : दीपंकर
शाहपुर : माले ने चुनावी अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुर में रोड शो किया. इसके पश्चात शाहपुर के दियारा क्षेत्र के कारनामेपुर में चुनावी सभा की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भाटाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को तोड़नेवाली शक्तियों एवं लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करनेवालों से बचाना […]
शाहपुर : माले ने चुनावी अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुर में रोड शो किया. इसके पश्चात शाहपुर के दियारा क्षेत्र के कारनामेपुर में चुनावी सभा की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भाटाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को तोड़नेवाली शक्तियों एवं लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करनेवालों से बचाना है.
उन्होंने वर्तमान सांसद आरके सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश के गृह सचिव थे, तब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कहते थे. अब कहां गया इनका सबूत. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को मोदी के रूप में सिर्फ बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है. वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि चुनाव में भाजपा द्वारा मुद्दे की बात नहीं की जा रही है.
नेता द्वय द्वारा महागठबंधन के प्रत्याशी राजू यादव को जिताने का आह्वान किया. रोड शो के दौरान शाहपुर, रानीसागर, बगही में समर्थकों द्वारा इनकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्वागत किया गया. चुनावी सभा में एमएलसी राधाचरण साह, विजयेंद्र यादव, राजद के युवा नेता कन्हैया सेठ, माले नेता अमित कुमार बंटी, हीरालाल ओझा, कांग्रेस नेता राकेश त्रिपाठी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.