युवती की सिरकटी लाश बरामद, सनसनी

आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शहीद अमर सिंह द्वार के समीप गुरुवार की सुबह हत्या कर युवती की सरकटी लाश बरामद की गयी. पुलिस ने घटना स्थल से 20 मीटर की दूरी पर धड़ और शव बरामद किया. युवती का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:24 AM

आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शहीद अमर सिंह द्वार के समीप गुरुवार की सुबह हत्या कर युवती की सरकटी लाश बरामद की गयी. पुलिस ने घटना स्थल से 20 मीटर की दूरी पर धड़ और शव बरामद किया. युवती का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है.

कयास लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या दूसरे जगह पर कर के उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां पर लाकर फेंक दिया है. बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और जांच में जुट गयी है. युवती की हत्या धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम तरीके से की गयी है. उसका धड़ और सीर अलग-अलग जगहों से मिला है.
हालांकि उसकी उम्र 18- 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बधार में फेंक कर हत्यारे भाग गये हैं. घटना की सूचना पाकर धनगाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव की पहचान आस-पास के लोगों से करायी लेकिन पहचान नहीं हो पायी.
घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. साथ ही आनरकिलिंग से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है. बहरहाल जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. इस संबंध में धनगाई थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version