आरा : नवादा बेन गांव में शुक्रवार की शाम महागठबंधन के प्रचार वाहन पर हमला करने के मामले में शनिवार को घायल लोगों से मिलने के लिए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरा के विधायक नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, एमएलसी राधा चरण सेठ, महागठबंधन के प्रत्याशी राजू यादव सहित कई नेताओं ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल जाना और घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही पीएमसीएच में भी जाकर घायल से मिले. सदर अस्पताल पहुंचे भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे भाजपा की हताशा बताया.
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के गुंडों लगातार दलितों पर हमला कर रहे हैं. अगर दुबारा हमला हुआ तो बिहार में भाजपा के लोगों को प्रवेश नहीं करने देंगे. इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर दिल्ली तक करेंगे. दीपंकर ने कहा कि भाजपा को यह एहसास हो चुका है कि पूरे देश की भांति आरा में भी वह चुनाव हार रही है. लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह जिस प्रकार की नफरत की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उसी कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि 19 मई को आरा की जनता अपने वोट के हथियार से इसका बदला जरूर लेगी. शनिवार को माले एवं राजद के नेताओं ने नवादा बेन का भी दौरा किया. इस टीम में उक्त नेताओं के अलावा संदेश से राजद विधायक अरुण यादव, अभय सिंह, आइसा नेता निरंजन केसरी शामिल हुए.