टेंपो और बाइक की टक्कर में छह लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
जगदीशपुर : टेंपो व बाइक की टक्कर में छह लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर देव टोला के समीप हुई. जानकारी के अनुसार, बभनियांव गांव के लोग टेंपो पर सवार होकर शादी विवाह के सिलसिले […]
जगदीशपुर : टेंपो व बाइक की टक्कर में छह लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर देव टोला के समीप हुई.
जानकारी के अनुसार, बभनियांव गांव के लोग टेंपो पर सवार होकर शादी विवाह के सिलसिले में आयर गांव जा रहे थे, तभी एनएच 30 पर देवटोला के पास सामने से आ रही बाइक से टेंपो की टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार व बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
घायलों में संदेश थाना क्षेत्र के त्रिकोल निवासी बृजभान, उजियारपुर निवासी मनबोद सिंह, टेंपो पर सवार बभनियांव निवासी राजनाथ मुसहर, जंग बहादुर, सुहावन मुसहर सहित अन्य लोग हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने बृजभान और मनबोद सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.