कट्टा भिड़ाकर व्यवसायी से 90 हजार की लूट
आरा/गड़हनी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्थित हाइवे पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी से कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गड़हनी की ओर भाग निकले. घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी गड़हनी बाजार से रुपये वसूलकर अपने घर बाइक से […]
आरा/गड़हनी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्थित हाइवे पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी से कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गड़हनी की ओर भाग निकले. घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी गड़हनी बाजार से रुपये वसूलकर अपने घर बाइक से हसन बाजार लौट रहा था.
इस संबंध में हसन बाजार ओपी के कातर गांव निवासी व्यवसायी प्रमोद कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि वह गड़हनी बाजार में कुछ दुकानदारों से रुपये वसूलकर लौट रहा था, तभी महावीरगंज मोड़ के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये और पास आकर मेरी गाड़ी में पैर से मार दिया, जिससे मैं गिर गया. तब तक पीछे से एक और मोटरसाइकिल आयी. उन लोगों ने गर्दन पर कट्टा सटा दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बैग में वसूली के 90 हजार रुपये थे.
घटना की सूचना पाते ही चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. बता दें कि इस मोड़ पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है. इससे पहले भी पीरो के गुड़ व्यवसायी से छिनतई की घटना हो चुकी है.
