आरा :ऊमस भरी गर्मी में यात्री ट्रेनों में अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सफर कर रहे हैं. स्लीपर और जनरल कोचों में ठसाठस भीड़ के बीच बच्चों संग जैसे-तैसे यात्रा करने को मजबूर हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के पास कोई प्लान है. इस भीषण गर्मी में भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है. गर्मी के कारण यात्रियों को न पंखे की हवा मिल रही और न ही खिड़कियों से.
ट्रेनों में भीड़, यात्रियों की मुसीबत
आरा :ऊमस भरी गर्मी में यात्री ट्रेनों में अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सफर कर रहे हैं. स्लीपर और जनरल कोचों में ठसाठस भीड़ के बीच बच्चों संग जैसे-तैसे यात्रा करने को मजबूर हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के पास कोई प्लान है. इस भीषण गर्मी में भी ट्रेनों […]
जेनरल और स्लीपर बोगियों में यात्री जैसे-तैसे सफर करने को मजबूर हैं. गर्मी से बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं. बेतहाशा भीड़ के कारण 25 मई को इलाहाबाद के पास ब्रह्मपुत्र मेल में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद रेलवे में बवाल मचा हुआ है.
बावजूद अभी तक रेल प्रशासन सतर्क नहीं हुआ है. कॉलेज और स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद आरा से दिल्ली, मुंबई, आगरा, दिल्ली, हावड़ा, गुवाहाटी की ओर जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह नो रूम होकर गुजर रही हैं. ऐसे में यात्रियों को बोगी में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement