शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घर राख
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के मानसागर महादलित टोला में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से महादलित टोला स्थित फूस के बने दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानसागर महादलित टोला में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से अचानक शाॅर्ट करने लगा और उससे निकली […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के मानसागर महादलित टोला में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से महादलित टोला स्थित फूस के बने दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानसागर महादलित टोला में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से अचानक शाॅर्ट करने लगा और उससे निकली चिनगारी फूस के बने मानसागर गांव निवासी लाला राम के घर में आ गयी, जिससे घर में आग लग गयी.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इस घर से सटे रंजीत राम, नौरंगी राम, कृष्णा राम, सुदर्शन राम, दीपक राम, रामप्रवेश राम सहित आठ घरों में आग जा पहुंची और देखते-ही-देखते सभी के घर जलने लगे. घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रशासन अग्निशामक वाहन भेज कर आग पर काबू पायी.
हालांकि तब तक घर में रखें कपड़ा, अनाज, बरतन, बक्सा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. घर और घर का सारा सामान जल जाने से पीड़ितों के सामने संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि अगलगी की घटना के बाद न तो घर में रहने लायक रह गया है और न ही कुछ खाने के लिए अनाज है. ऐसे में महादलित परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं.
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी चरपोखरी अजय कुमार ने पीड़ितों के बीच पहुंचकर उन्हें जल्द सरकारी मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया है. वहीं इधर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वार्ड सदस्य के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह, लालमुक्ति पासवान, नित्यानंद कुमार, सत्यनारायण यादव ने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है.