आरा : वीर कुंवर सिंह विवि परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर समेस्टर वन की परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा में स्नातकोत्तर पीजी विभाग एवं विभिन्न पीजी कॉलेजों से लगभग तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
29 अप्रैल से शुरू हो रही यह परीक्षा आठ मई तक चलेगी. परीक्षा को लेकर आरा मुख्यालय में महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज एवं एसबी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं बक्सर में पीसी कॉलेज, भभुआ में जीबी कॉलेज, रामगढ़ एवं रोहतास में शेर शाह कॉलेज, सासाराम को परीक्षा केंद्र बनाये गया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया.