मीरगंज गोलीकांड में अपराधियों की हुई पहचान

आरा : आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ले में पांच दिन पहले साइकिल व बाइक के धक्के को लेकर उपजे विवाद में हथियारबंद शरारती तत्वों ने दो युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वहीं दूसरा गोली लगने से जख्मी हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 8:16 AM
आरा : आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ले में पांच दिन पहले साइकिल व बाइक के धक्के को लेकर उपजे विवाद में हथियारबंद शरारती तत्वों ने दो युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वहीं दूसरा गोली लगने से जख्मी हो गया था, जिसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने दो अपराधियों को चिह्नित कर लिया है.
दोनों की खोज जारी है. एक की पहचान अभी नहीं हो पायी है. अपराधियों की पहचान शहर के ही शरारती युवकों के रूप में की गयी. जो अहिरपुरवा और इब्राहिमनगर के निवासी बताये जाते हैं. बता दें कि चार दिन पहले मीरगंज मुहल्ले में बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे.
मीरगंज मेडिकल स्टोर के समीप एक साइकिलवालों को तीनों ने धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बाइक सवार तीनों की पिटाई कर दी. हालांकि तीनों भागने में सफल रहे. कुछ देर के बाद हरवे हथियार के साथ आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो युवक को गोली लग गयी. एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी दूसरा जख्मी हो गया था.

Next Article

Exit mobile version