लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा का मुख्य मिशन

* भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठकआरा : भाजपा की नवनियुक्त प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय ने की. मंच संचालन डॉ हरेंद्र पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंहामंत्री राजेंद्र तिवारी ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

* भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक
आरा : भाजपा की नवनियुक्त प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय ने की. मंच संचालन डॉ हरेंद्र पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंहामंत्री राजेंद्र तिवारी ने किया.

इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह जिला प्रभारी विधायक विनय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि संदेश विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर एवं अगिआंव विधायक सह प्रदेश मंत्री शिवेश कुमार उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई. मुख्य अतिथि विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में प्रत्येक पंचायतों में पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 15 अप्रैल तक मनाया गया. लोकसभा चुनाव मिशन के तहत पार्टी का उद्देश्य है कि लाल किला पर कमल निशान को सफल बनाया जाये.

इसके लिए प्रदेश द्वारा कई कार्यक्रम घोषित किये गये है. इसमें 15 मई तक प्रत्येक बूथ पर कमेटी बनायी जायेगी. विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में पंचायतों में युवाओं, महिलाओं एवं सभी जाति के कार्यकर्ताओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया. यूपीए सरकार से जनता ऊब चुकी है.

इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. प्रदेश मंत्री सह विधायक शिवेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर विभाग में घोटाला ही घोटाला हुआ है. सीबीआइ को अपनी इशारे से केंद्र सरकार घोटालों को छिपाने का कार्य कर रही है ताकि केंद्र सरकार के कारनामा को दबाया जाये. अध्यक्षीय संबोधन में सूर्य कांत पांडेय ने कहा कि प्रदेश से जारी सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष को दे दी गयी है.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, रामावती सिंह, प्रो राणा प्रताप सिंह, कमला प्रसाद सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, सीडी शर्मा, शंभु शरण मिश्र, सूर्यनाथ सिंह, मुमताज बेगम, आशा कुशवाहा, अशोक श्रीवास्तव, नवीण प्रकाश, लव पांडेय, अजय सिंह, विजय सिंह, कौशल विद्यार्थी, डॉ प्रेम रंजन, संतोष पांडेय, मुबारक हुसैन, धर्मेद्र सिंह, राज कुमार कुशवाहा, रामाकांत सिंह, कमलेश दत्त पांडेय, अरूण कुमार सिन्हा सहित सभी जिला कार्य समिति सदस्य, प्रखंड महामंत्री एवं मोरचा के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version