जुलाई में रिजल्ट देने की तैयारी में जुटा विवि

आरा : राजभवन में सोमवार को हुई बैठक के दौरान मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी व कॉलेज इंस्पेक्टर के हटाये जाने की खबर जैसे ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के गलियारों में फैली अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी. आज कल विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर मगध विश्वविद्यालय व मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय की चर्चा जोर-शोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 7:26 AM

आरा : राजभवन में सोमवार को हुई बैठक के दौरान मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी व कॉलेज इंस्पेक्टर के हटाये जाने की खबर जैसे ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के गलियारों में फैली अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी. आज कल विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर मगध विश्वविद्यालय व मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय की चर्चा जोर-शोर से हो रही है.

कुलाधिपति लालजी टंडन के द्वारा साफ तौर पर आदेश दिया गया है कि जिन विश्वविद्यालयों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. उन पर गाज गिरायी जाये, जिसको देखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पहल शुरू कर दी है.
परीक्षा कैलेंडर को अपडेट करने, कॉलेजों को नैक से मान्यता दिलाने, दीक्षांत समारोह की तैयारी करने व बायोमीटरिक को लेकर वीकेएसयू ने अपनी कमर कस ली है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर को अपडेट करने के लिए डिग्री पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू कर दी गयी है.
ऑनर्स विषयों की परीक्षा सात जून व जेनरल विषय की परीक्षा आठ जून को समाप्त होते ही परीक्षा विभाग रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी में जुट जायेगा. यदि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट को प्रकाशित भी कर दिया जायेगा. डिग्री पार्ट वन के पेंडिंग परीक्षाफलों का निबटारा करने के लिए परीक्षा विभाग द्वारा युद्ध स्तर से कार्य कराया जा रहा है.
दूसरी तरफ डिग्री पार्ट दो की क्रॉस लिस्ट में सुधार पर भी कार्य किया जा रहा है. वहीं सीसीडीसी डॉ नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी कॉलेजों को नैक से लैस होने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कॉलेज के द्वारा नैक पर पहल नहीं किये जाने पर कार्रवाई तय है. उसकी सारी रिपोर्ट राजभवन को भेजकर अवगत कराया जायेगा.
बायोमीटरिक से उपस्थिति नहीं बनानेवालों की रिपोर्ट भेजी जायेगी राजभवन : विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को सख्ती से बायोमीटरिक उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अब राजभवन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
सीसीडीसी ने बताया कि शिक्षक व कर्मचारी दोनों समय आने-जाने के वक्त बायोमीटरिक से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. जिन शिक्षक व कर्मचारियों के द्वारा इसका पालन नहीं किया जायेगा. उनको चिह्नित करके विश्वविद्यालय उन पर कार्रवाई करेगा तथा उसकी रिपोर्ट राजभवन को देगा.

Next Article

Exit mobile version