बलिया में ट्रेन से कटकर बिहार के दो युवकों समेत तीन की मौत, शौच के बाद रेल पटरी पर कर रहे थे आराम

भोजपुर/बलिया : उत्तर प्रदेशके बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर चांद दीयर ग्राम में मंगलवार सुबह ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गयी. थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि सुबह लगभग पौने छह बजे छपरा-बलिया-वाराणसी रेल प्रखंड पर बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर चांद दीयर ग्राम में सियालदह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 4:11 PM

भोजपुर/बलिया : उत्तर प्रदेशके बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर चांद दीयर ग्राम में मंगलवार सुबह ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गयी. थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि सुबह लगभग पौने छह बजे छपरा-बलिया-वाराणसी रेल प्रखंड पर बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर चांद दीयर ग्राम में सियालदह से बलिया आ रही सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर विक्की बिंद, पप्पू बिंद और अवधेश बिंद की दर्दनाक मौत हो गयी. तीनों युवकों की उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच है. तीनों युवक रिश्तेदार हैं.

तिवारी ने बताया कि तीनों युवक गांव में बीती रात्रि बारात में शामिल होने आये थे. विक्की और अवधेश बिहार के भोजपुर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के चकनी ग्राम के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों युवक बारात की विदाई के बाद सुबह शौच के लिये गये थे और वे शौच के उपरांत रेल पटरी पर आराम कर रहे थे तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गये.

Next Article

Exit mobile version