पिकअप के धक्के से बाइक सवार तीन लोग जख्मी

सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख मार्ग पर सहार बस पड़ाव के समीप मुर्गीया टोला के सामने बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें दो की हालत नाजुक होने के कारण अच्छे इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:44 AM

सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख मार्ग पर सहार बस पड़ाव के समीप मुर्गीया टोला के सामने बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें दो की हालत नाजुक होने के कारण अच्छे इलाज के लिए आरा भेजा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अरवल जिले के पांडेया चक से छेका चढ़ाकर लौट रहे थे. उसी दौरान सहार बस स्टैंड के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गये. वहीं चालक पिकअप वैन को लेकर भागने में सफल रहा.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन के द्वारा घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जख्मी की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ऐड़ौरा गांव निवासी रामायण सिंह, चरपोखरी थाना क्षेत्र के राम अयोध्या सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह उर्फ हरेंद्र सिंह एवं कनई गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह के रूप में की. चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद रामायण सिंह एवं हरेंद्र सिंह को अच्छे इलाज के लिए आरा भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version