अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, छह लोग जख्मी
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के पसौर-राजापुर पथ पर पसौर गांव के समीप यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गये. उक्त ऑटो में एक शादी समारोह के समापन के बाद वापस लौट रहे रिश्तेदार के बाल बच्चे सहित दर्जनों लोग सवार थे. घटना के संबंध में […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के पसौर-राजापुर पथ पर पसौर गांव के समीप यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गये. उक्त ऑटो में एक शादी समारोह के समापन के बाद वापस लौट रहे रिश्तेदार के बाल बच्चे सहित दर्जनों लोग सवार थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पसौर गांव निवासी जवाहीर पासवान के घर सोमवार की रात बरात आयी थी.
शादी में आये रिश्तेदार शादी के अगले सुबह टेंपो पर सवार होकर चरपोखरी जा रहे थे कि इसी बीच पसौर नउआ के आम के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर चाट में जा पलटा, जिससे ऑटो में सवार गड़हनी थाने के मदुरा गांव निवासी सलोनी कुमारी, योगेंद्र सिंह के पुत्री बेबी कुमारी, पूजा कुमारी सहित दो बच्चे सहित आठ लोग जख्मी हो गये. सभी यात्रियों को स्थानीय लोगो की मदद से ऑटो से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य चरपोखरी लाया गया. वहीं जख्मी बेबी कुमारी को गंभीर चोट आने की वजह से सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.