सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत

आरा/कोइलवर : चांदी थाना के सकडडी-संदेश पथ पर जलपुरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर पंचायत के कोसिहान निवासी गुलाम पंडित की 60 वर्षीया पत्नी चमेली देवी बतायी जाती है. घटना मंगलवार सुबह दस बजे की है. सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:46 AM

आरा/कोइलवर : चांदी थाना के सकडडी-संदेश पथ पर जलपुरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर पंचायत के कोसिहान निवासी गुलाम पंडित की 60 वर्षीया पत्नी चमेली देवी बतायी जाती है. घटना मंगलवार सुबह दस बजे की है. सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर पहुंच गये और हो हंगामा करने लगे और शव को सड़क पर रख यातायात ठप कर दिया.

जानकारी के अनुसार चमेली देवी दो दिन पूर्व नारायणपुर निवासी बहन के यहां आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर पैदल ही वापस आ रही थीं. इसी बीच जैसे जलपुरा मोड़ के पास पहुंची ही थीं कि चांदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की सूचना जैसे ही कोशिहान में परिजनों को मिली परिजन रोने चिल्लाने लगे.
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांदी पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने लगी लेकिन आक्रोशित लोग एक घंटे तक सड़क जाम रखा. जब कोइलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक व मुखिया पति राधा जी मौके पर पहुंच मुआवजे का आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम हटाया. वहीं ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज किया है. हालांकि घटना के बाद चालक फरार हो गया.