कई जगह टूटे पोल, बिजली रही गुल

आरा : आंधी व बारिश के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. आंधी के कारण बिजली के पोल टूट गये. वहीं कई जगह तार टूट गये. संभावित खतरे को देखते हुए बिजली कंपनी ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. आंधी के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 6:13 AM

आरा : आंधी व बारिश के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. आंधी के कारण बिजली के पोल टूट गये. वहीं कई जगह तार टूट गये. संभावित खतरे को देखते हुए बिजली कंपनी ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. आंधी के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी.

इससे पूरे नगर में अंधेरा छा गया. इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानी हुई. यही स्थिति पूरे जिले की रही. लगभग तीन घंटे के बाद ही कंपनी द्वारा धीरे-धीरे सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
बिहिया. प्रखंड व नगर पंचायत बिहिया में बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी के कारण कई घरों के टीन के शेड अपनी जगह से उखड़कर उड़ गये वहीं दर्जनों झोंपड़ीनुमा दुकानें जमींदोज हो गयीं. आंधी के दौरान बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में एक स्कूल बस पर गिर गया जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version