आरा : कोइलवर में ट्रकचालक को गोली मारी, जख्मी
आरा : कोइलवर थाने के जमालपुर गांव के पास रविवार की अहले सुबह छह की संख्या में रहे बदमाशों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में एक ट्रक चालक को गोली मार दी. जख्मी चालक सारण जिले के डोरीगंज थाने के बलवन टोला मेहरौली निवासी सत्यदेव राय का पुत्र अनिल राय है. उसे इलाज के […]
आरा : कोइलवर थाने के जमालपुर गांव के पास रविवार की अहले सुबह छह की संख्या में रहे बदमाशों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में एक ट्रक चालक को गोली मार दी. जख्मी चालक सारण जिले के डोरीगंज थाने के बलवन टोला मेहरौली निवासी सत्यदेव राय का पुत्र अनिल राय है.
उसे इलाज के लिए आरा ले जाया गया है. बताया जाता है कि ट्रकचालक बालू लोड करने संदेश घाट जा रहा था, तभी जमालपुर के पांच पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. जब वह भागने का प्रयास किया, तो उसे गोली मार दी.