आरा/सहार : ननऊर निवासी पनुलाल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी चौधरी की हत्या के विरोध में माले नेताओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सड़क जाम के नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी बेखौफ घुम रहे हैं. उनके शासनकाल में दलित महादलित परिवारों की हत्या निर्मम तरीके से हो रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
Advertisement
हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए लगाया जाम
आरा/सहार : ननऊर निवासी पनुलाल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी चौधरी की हत्या के विरोध में माले नेताओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सड़क जाम के नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी बेखौफ घुम रहे हैं. उनके शासनकाल में दलित महादलित […]
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास का लाभ एवं माता-पिता को पेंशन योजना के लाभ दिये जाएं एवं अपराधियों के गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें. वहीं अगिआव बीडीओ कलावती देवी ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत 23000 रुपये दिये, जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया.
वहीं लगभग 3 घंटा सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गयी और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पर पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद, सहार बीडीओ मनीष कुमार, अगिआव बीडीओ कलावती देवी, सहार अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, अगिआव सर्किल इंस्पेक्टर विलास राव, सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, अजिमाबाद थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement